Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

By: Pinki Thu, 02 Dec 2021 09:42:22

Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

विश्व प्रसिद्ध Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। यहां आने वाले 18 साल तक के बच्चों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनका प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। विभाग द्वारा इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन परमिट बुक करने वाली विभागीय वेबसाइड को अपडेट किया जा रहा है। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन परमिट बुक करने वाली वेबसाइट www.corbettonline.uk.gov.in पर अपडेट करने के लिए अधिकारियों ने एनआईसी को कह दिया है। एनआईसी द्वारा वेबसाइट में इस तरह से अपडेट किया जाएगा कि पर्यटकों का प्रवेश शुल्क तो कटेगा, लेकिन उनके 18 साल तक के बच्चों का प्रवेश शुल्क वेबसाइट द्वारा नहीं काटा जाएगा। इस सौगात का सबसे ज्यादा फायदा स्कूल के गु्रप में आने वाले बच्चों को होगा। उन्हें अब अपना प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि 18 साल तक के बच्चों को पार्क में एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। एनआइसी को वेबसाइट में यह अपडेट करने के लिए कह दिया गया है। जल्द बच्चों की इंट्री निश्शुल्क हो जाएगी। इस संबंध में जो भी विस्तृत शासनादेश आएगा उसी अनुरुप बेवसाइट को अपडेट किया जाएगा।

आपको बता दे, अक्टूबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर घोषणा की थी कि उत्तराखंड के नेशनल पार्क में 18 साल तक के बच्चों से इंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा। दो महीने बाद अब कार्बेट प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि कार्बेट पार्क में डे सफारी में भारतीय पर्यटकों के लिए 100 रुपये व नाइट स्टे के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये निर्धारित है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com